गेहूं के खेत से अज्ञात महिला का मिला शव
शिवाजीनगर : शंकरपुर पंचायत के महदेवा रौति बांध किनारे गेहूं खेत से मंगलवार की दोपहर पुलिस ने एक वृद्ध महिला की लाश बरामद किया है. छानबीन के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया है. खेत में लाश होने की सूचना के बाद मुखिया रेखा देवी ने चौकीदार को सूचना दी.मृत […]
शिवाजीनगर : शंकरपुर पंचायत के महदेवा रौति बांध किनारे गेहूं खेत से मंगलवार की दोपहर पुलिस ने एक वृद्ध महिला की लाश बरामद किया है. छानबीन के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया है.
खेत में लाश होने की सूचना के बाद मुखिया रेखा देवी ने चौकीदार को सूचना दी.मृत महिला की पहचान नही हुई है. मुखिया ने बताया कि उक्त महिला मकर संक्रांति पर्व के दौरान ही महदेवा गांव में टहल रही है जो मानसिक रूप से कमजोर भी थी, उसे गांव के लोग कुछ खाने पीने के लिए दे दिया करते थे. आशंका जतायी जा रही है कि शायद ठंड लगने से उसकी मौत हो गयी होगी.