कागजी टिकट से मिला छुटकारा, ई-स्टांप की सुविधा हुई शुरू

जिला निबंधन कार्यालय में उपलब्ध करायी गयी सेवा... समस्तीपुर : जिला निबंधन कार्यालय में ई-स्टांप की सुविधा की शुरुआत कर दी गयी है. गत 15 जनवरी से आम लोगों को यह स्टांप मुहैया कराया जाने लगा है. इसके लिये निबंधन कार्यालय के समक्ष विशेष रुप से ई स्टांप के काउंटर भी खोले गये हैं. जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 12:55 AM

जिला निबंधन कार्यालय में उपलब्ध करायी गयी सेवा

समस्तीपुर : जिला निबंधन कार्यालय में ई-स्टांप की सुविधा की शुरुआत कर दी गयी है. गत 15 जनवरी से आम लोगों को यह स्टांप मुहैया कराया जाने लगा है. इसके लिये निबंधन कार्यालय के समक्ष विशेष रुप से ई स्टांप के काउंटर भी खोले गये हैं. जहां लोगों को इसे उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिये निजी एजेंसी स्टॉक होल्डिंग कारपेरशन ऑफ इंडिया कीओर से यह सुविधा शुरु की गयी है. ई स्टांप भू निबंधन से लेकर सभी तरह के सरकारी योजनाओं में कागजी स्टांप की तरह ही मान्य है.
चाहे विवाह का पंजीकरण हो या शपथ पत्र देना सभी में लोग इसका उपयोग कर सकते हैं. इसके लिये उक्त काउंटर पर ही निर्धारित स्टांप की राशि जमा कर दी जाती है. जहां से डायस कोड के साथ स्टांप पेपर उपलब्ध करा दिये जाते हैं. इसमें निर्धारित स्टांप शुल्क के अतिरिक्त् किसी तरह की राशि उपभोक्ता को नहीं अदा करनी होती है. इसमें 2 लाख तक के स्टांप शुल्क की राशि नकद जमा की जा सकती है.
जबकि दो लाख से अधिक राशि होने पर या तो बैंक या फिर ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से राशि जमा करायी जाती है. इसके लिये कांउटर पर फिलहाल दो ऑपरेटर नंद कुमार राय व अमरेश कुमार की तैनाती की गयी है. इस संबंध में जिला अवर निबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि निबंधन दस्तावेजों के लिये ई स्टांप की सुविधा शुरु की गयी है. यह पूरी तरह मान्य है. इसका लाभ आम लोग पूरी तरह ले सकते हैं.