विद्यापतिनगर में युवक को पीटकर किया अधमरा, सड़क किनारे फेंका

बेहतर इलाज के लिए पीएचसीसे सदर अस्पताल किया रेफर साहिट गांव के मणीकांत सिंह के पुत्र अभिषेक के रूप में हुई पहचान विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र में कानून से अपराधी बेखौफ हुए हैं. आये दिन अपराध का ग्राफ लंबा खिंच रहा है़ थाना क्षेत्र के बाजिदपुर बाजार बाया नदी पुल के पास देर रात्रि पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 1:04 AM

बेहतर इलाज के लिए पीएचसीसे सदर अस्पताल किया रेफर

साहिट गांव के मणीकांत सिंह के पुत्र अभिषेक के रूप में हुई पहचान
विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र में कानून से अपराधी बेखौफ हुए हैं. आये दिन अपराध का ग्राफ लंबा खिंच रहा है़ थाना क्षेत्र के बाजिदपुर बाजार बाया नदी पुल के पास देर रात्रि पुलिस ने एक अधमरा अज्ञात युवक को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिये भर्त्ती कराया़ पीएचसी से रेफर करने के दौरान युवक की पहचान की गयी़ जख्मी युवक साहिट गांव के मणीकांत प्रसाद सिंह का पुत्र अभिषेक बताया गया़ डॉक्टरों के मुताबिक युवक को मारपीट का जख्मी किया गया था.
बेहतर इलाज के लिये उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया़ इसी दौरान उसकी पहचान हो जाने पर परिजन उसे बेगूसराय निजी चिकित्सक के यहां ले गये़ पुलिस के अनुसार रात्रि गश्ती के दौरान बाजिदपुर बाजार के बाया नदी पुल के पास सड़क किनारे उक्त युवक बेहोशी अवस्था में गिरा था.
जिसे पुलिस ने स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिये भेजवाया़ अहले सुबह तक जख्मी युवक को होश नहीं आने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी थी़ युवक का एक हाथ टूटा था़ वहीं डॉक्टर के मुताबिक शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मौजूद थे़ पहचान नहीं होने पर चौकीदार की अभिरक्षा में उसे सदर अस्पताल चिकित्सा के लिये भेजा गया.
इधर, पत्रकार द्वारा जख्मी युवक का फोटो मोबाइल पर वाइरल किये जाने पर युवक की खोज कर रहे उसके परिजनों को इसका पता चला़ घरवालों ने पीएचसी पहुंच युवक को ले जा रहे एंबुलेंस को रोककर जख्मी को बेगूसराय ले गये़ परिवार वालों के मुताबिक युवक बीती रात बछवाड़ा थाना अंतर्गत सीमावर्ती चमथा गांव में ऑरकेस्ट्रा देखने गया था.
घर लौटने के क्रम में उसके साथ मारपीट कर उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया़ बताया गया कि विस्तृत जानकारी युवक के होश आने पर ही मिल पायेगी. इलाज करवाने में तल्लीन होने के कारण घटना की प्राथमिकी नहीं दर्ज कराने की जानकारी दी गयी है़ इधर, एचएसओ शिवजी पासवान ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version