सिंघियाघाट बाजार में ट्रक ने मारी पलटी, चालक की मौत
विभूतिपुर : रोसड़ा-समस्तीपुर पथ के सिंघियाघाट बाजार के निकट शनिवार की रात एक ट्रक ने पलटी मार दी. इसमें चालक की मौत हो गयी. इस घटना में आधे दर्जन के करीब दुकानों को क्षति पहुंची. घटना देर रात का होने के कारण सभी दुकानदार अपने दुकान को बंद कर घर चले गये थे. इस कारण […]
विभूतिपुर : रोसड़ा-समस्तीपुर पथ के सिंघियाघाट बाजार के निकट शनिवार की रात एक ट्रक ने पलटी मार दी. इसमें चालक की मौत हो गयी. इस घटना में आधे दर्जन के करीब दुकानों को क्षति पहुंची. घटना देर रात का होने के कारण सभी दुकानदार अपने दुकान को बंद कर घर चले गये थे. इस कारण एक बड़ा हादसा टल सा गया. ट्रक की चपेट में आने से दुकान में रखे लाखों के समान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के 15 घंटे बाद लोगों को पता चला कि ट्रक के अंदर उसका चालक भी दब कर मर गया है.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में कर चालक के शव को निकालने का प्रयास में जुट गयी है. समाचार प्रेषण तक शव ट्रक में ही पड़ा है. बताया जाता है कि यूरिया खाद लदी ट्रक समस्तीपुर से रोसड़ा की ओर जा रही थी.
इसी क्रम में बाजार के निकट पलटी मार दी. दुकानदारों ने रात में ट्रक पर सवार लोगों को शीशा तोड़कर निकाल लिया. लेकिन लोगों की नजर चालक पर नहीं पड़ी. रविवार की 3 बजे में लोगों ने एक हाथ को देखकर अंदाजा लगाया कि एक व्यक्ति और फंसा ही रह गया. तहकीकात में चालक का शव ही फंसा पाया गया. चालक की मौत सीट में दबकर होना बताया जाता है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष के सी भारती ने बताया कि ट्रक में लाश दबी हुई है. इसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.