चाकूबाजी में जख्मी युवक की पीएमसीएच में मौत

समस्तीपुर : शहर के पेठिया गाछी में रविवार की रात मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के उपरांत दो गुट में जमकर मारपीट व चाकूबाजी हुई. इस घटना में एक युवक पेट में चाकू लगने की वजह से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसकी मौत पीएमसीएच में देर शाम हो गयी. युवक की पहचान पेठिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 12:04 AM

समस्तीपुर : शहर के पेठिया गाछी में रविवार की रात मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के उपरांत दो गुट में जमकर मारपीट व चाकूबाजी हुई. इस घटना में एक युवक पेट में चाकू लगने की वजह से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसकी मौत पीएमसीएच में देर शाम हो गयी. युवक की पहचान पेठिया गाछी के दिनेश गिरी के 22 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गयी है.

चाकूबाजी की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. नगर थाना पुलिस ने जख्मी युवक की मां भाग्यमणि देवी की लिखित शिकायत पर चार युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.

पुलिस घटना की छानबीन के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. रविवार की सुबह युवक की दुकान के करीब ही आरोपितों से उसका विवाद हो गया था. उस समय तो मामला शांत हो गया था, लेकिन प्रतिमा विसर्जन के उपरांत देर रात दोनों के बीच उसी बात को लेकर फिर से मारपीट हो गयी. जिसमें आरोपितों ने उसके पेट में चाकू मार दी.

उधर, घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि जख्मी युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की मां के बयान पर चार युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है. पेठिया गाछी में चाकूबाजी में जख्मी हुए युवक विशाल की पीएमसीएच में इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version