हसनपुर चीनी मिल के तौल गेट पर किसानों ने किया हंगामा
हसनपुर : स्थानीय चीनी मिल के तौल गेट पर सोमवार को गन्ना किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसान मिल प्रबंधन द्वारा किसानों के साथ असामान्य व्यवहार का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि जिस बीज को चीनी मिल ने ही रोपाई कराया है उसी गन्ना को मिल प्रीमियम के अलावा सामान्य प्रभेद में […]
हसनपुर : स्थानीय चीनी मिल के तौल गेट पर सोमवार को गन्ना किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसान मिल प्रबंधन द्वारा किसानों के साथ असामान्य व्यवहार का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि जिस बीज को चीनी मिल ने ही रोपाई कराया है उसी गन्ना को मिल प्रीमियम के अलावा सामान्य प्रभेद में तौलने की बात कहती है. इसी बात से किसान नाराज थे. इसके साथ ही इस मामले पर कर्मी से बात करने पर बदसलूकी करने की बात भी कह रहे थे.
किसानों का कहना था कि उनकी गाड़ी को लाइन से निकाल दिया जाता है. जिससे उन्हें घंटों समय व्यतीत करना पड़ता है. बता दें कि गन्ना के प्रभेद सीओपी 2061 के गन्ना लदी गाड़ी को साइड कर दिया जाता था. इसके बाद उसे तौल के लिए किसानों द्वारा आग्रह किया गया तो कर्मी ने साफ इनकार करते हुए सामान्य प्रभेद में तौल होने की बात कही गयी. इसके अतिरिक्त्त चालान देने से इनकार कर दिया गया.
इधर, हंगामा की सूचना मिलते ही कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना शंभू प्रसाद राय ने किसानों को समझाबुझा कर शांत कराया. चीनी मिल के एचआर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों के द्वारा गन्ना के प्रभेद सीओपी 2061 की अतिरिक्त पर्ची की मांग की जाती है. यह सामान्य प्रभेद का गन्ना होता है.
किसानों को समझाया गया कि इस बार चीनी मिल इस प्रभेद का तौल करेगी. उन्होंने बताया इसको लेकर किसानों से समझौता हुआ है. उन्होंने किसानों से बदसलूकी की बात से इनकार करते हुए बताया कि ऐसी कोई बात नहीं होती है. आरोप बेबुनियाद है.