फांसी लगा ताड़ के छज्जे से झूल कर ली आत्महत्या
शादी के बाद बलुआ घाट से जाकर पुरुषोत्तमपुर अन्नु गांव स्थित ससुराल में बस गया था युवकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही […]
शादी के बाद बलुआ घाट से जाकर पुरुषोत्तमपुर अन्नु गांव स्थित ससुराल में बस गया था युवक
खानपुर : कमरबंध से फांसी लगा कर ताड़ के छज्जे से झूल कर युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना थाना क्षेत्र के बुधनडीह में हुई. पुलिस ने शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. मृतक पुरुषोत्तमपुर अन्नु का वार्ड 1 निवासी रंजीत महतो (37) है. वह मूल रूप से पूसा थाना के क्वारी बलुआघाट का रहने वाला था.
शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर जमाई बन कर पुरुषोत्तमपुर अन्नु में ही बस गया था. घटना के कारणों को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे पारिवारिक विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं तो परिवार के लोग उसे मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कहते हैं. वैसे पुलिस ने इस मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया है. छानबीन की बात पुलिस बता रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रंजीत ताड़ पर चढ़ने का काम करता था. इसी काम के लिए वह घर से निकला था. इसी क्रम में बुधनडीह में एक ताड़ पर वह चढ़ा था. उपर चढ़ने के बाद उसने अपने कमर से कमरबंध खोल कर गले में फंदा लगा लिया. साथ ही एक सिरे को ताड़ के छज्जे के डंठल से बांध कर खुद झूल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
काफी देर के बाद पास से गुजर रहे किसी ग्रामीण की नजर पेड़ से झूल रहे शव पर पड़ी, तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने ताड़ के पेड़ पर चढ़ कर उसके शव को किसी तरह नीचे उताड़ा. इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा. साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की.
ग्रामीणों का बताना है कि उसकी पत्नी सविता देवी व सास कृष्णा देवी घटना की सूचना मिलते ही बीमार पड़ गयी है. मृतक के घर में तीन नाबालिग पुत्रियां एवं दो पुत्र हैं. एक पुत्री की शादी हो चुकी है. इस बाबत संपर्क करने पर थानाध्यक्ष विजय शंकर साह ने बताया कि मृतक के परिजनों का आवेदन नहीं मिला है. फिर भी लाश का पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया है.