संकुल स्तरीय कार्यशाला में मिले कई निर्देश

हसनपुर : विभिन्न संकुलों में कार्यशाला हुई. उपस्थित शिक्षकों को मुहिम रजिस्टर, पाठ टीका का संधारण, गणित विषय का पाठचर्या समेत कई अन्य निर्देश दिये गये. मौके पर संकुल समन्वयक रणधीर कुमार, रवीन्द्र झा, ब्रजेश कुमार ब्रज, अनिल मिश्रा, संतोष कर्ण, मो. इलियास, शिवजी प्रसाद चौधरी, विजय सिंह, दिलीप राय, उपेंद्र राम, सरोज प्रियदर्शी, बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 1:53 AM

हसनपुर : विभिन्न संकुलों में कार्यशाला हुई. उपस्थित शिक्षकों को मुहिम रजिस्टर, पाठ टीका का संधारण, गणित विषय का पाठचर्या समेत कई अन्य निर्देश दिये गये. मौके पर संकुल समन्वयक रणधीर कुमार, रवीन्द्र झा, ब्रजेश कुमार ब्रज, अनिल मिश्रा, संतोष कर्ण, मो. इलियास, शिवजी प्रसाद चौधरी, विजय सिंह, दिलीप राय, उपेंद्र राम, सरोज प्रियदर्शी, बिजली पंडित, नीलकमल राय, शिवजी मिश्रा, प्रवीण राय, प्रफुल्लचंद्र राय, अवनीश कुमार राय, कुमार दीपक आदि थे.

Next Article

Exit mobile version