दो माह में तैयार होगा एफओबी : डीआरएम

मोहिउद्दीननगर : स्थानीय स्टेशन पर निर्माणाधीन एफओबी का डीआरएम ए के गुप्ता ने बुधवार को निरीक्षण किया़ इस दौरान रेलवे के अधिकारियों एवं तकनीशियनों से निर्माणाधीन एफओबी के संदर्भ में आवश्यक जानकारियां प्राप्त की़ निर्माणाधीन एफओबी पर गार्डर चढ़ाने के लिए मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक मेगा ब्लॉक लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 1:56 AM

मोहिउद्दीननगर : स्थानीय स्टेशन पर निर्माणाधीन एफओबी का डीआरएम ए के गुप्ता ने बुधवार को निरीक्षण किया़ इस दौरान रेलवे के अधिकारियों एवं तकनीशियनों से निर्माणाधीन एफओबी के संदर्भ में आवश्यक जानकारियां प्राप्त की़ निर्माणाधीन एफओबी पर गार्डर चढ़ाने के लिए मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक मेगा ब्लॉक लेने की बात बतायी गयी है.

डीआरएम के स्थानीय स्टेशन पर पहुंचने के उपरांत ग्रामीणों ने तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा़ जिसमें डुमैनी रेलवे पुल के निकट मानव फाटक का निर्माण, रामागामा रेल गुमटी से राजाजान हॉल्ट तक रेलवे की जमीन में सड़क निर्माण कार्य व राजाजान हॉल्ट पर सभी पैसेंजर ट्रेन की ठहराव की मांग शामिल है़.
इधर, स्थानीय लोगों ने हो रही कठिनाइयों के मद्देनजर रेलवे के पुराने स्टेशन भवन में टिकट काउंटर खोले जाने की मांग की. जिस पर डीआरएम ने सार्थक पहल करने की बात कही़ एफओबी निर्माण कार्य की समय सीमा के बारे में डीआरएम लोगों को बताया कि दो महीने में इस कार्य की पूर्ण हो जाने की संभवना है.
जिससे लोगों को हो रही कठिनाइयों से निजात मिलेगी़ डुमैनी पुल के पूरब रेलवे समपार बनाने को लेकर नियमों का हवाला देते हुए ग्रामीणों की मांग को रेलवे बोर्ड तक पहुंचाने की बात कही़ प्रतिनिधि मंडल में माकपा नेता मनोज प्रसाद सुनील, रविश कुमार सिंह, प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह, सरपंच रामबाबू पासवान, अजय सिंह, अरविंद सिंह, राजन पासवान, सोनू सिंह, लालबाबू पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version