profilePicture

पुलवामा के शहीदों को किया याद

समस्तीपुर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी घटना में शहीद जवानों की याद में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर कैंडिल मार्च निकाल शहीदों को नमन किया गया.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कैंडिल मार्च निकाला. इसमें शामिल लोग हाथों में कैंडिल लिए व अमर शहीदों का बलिदान, नहीं भूलेगा हिदुस्तान का नारा लगाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2020 12:40 AM

समस्तीपुर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी घटना में शहीद जवानों की याद में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर कैंडिल मार्च निकाल शहीदों को नमन किया गया.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कैंडिल मार्च निकाला. इसमें शामिल लोग हाथों में कैंडिल लिए व अमर शहीदों का बलिदान, नहीं भूलेगा हिदुस्तान का नारा लगाते हुए शहर का भ्रमण किया.रैली मे शामिल बच्चे ने शहीद सैनिकों का बलिदान, याद रखेगा हिदुस्तान, भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद सैनिको का नाम रहेगा आदि नारे लगाते चल रहे थे.

पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे. मौके पर नगर मंत्री मुलायम सिंह यादव,जिला संयोजक अनुपम कुमार,प्रदेश सहमंत्री आदित्य कुमार,अमरजीत कुशवाहा,रामधनी,प्रशांत,सिंटू,आदर्श,विवेक,निक्की,मुकेश,कौशल झा सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे.
रक्तदान कर युवाओं ने किया शहीदों को नमन
समस्तीपुर : पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में शुक्रवार को शहर के गोला रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन भूतपूर्व कर्नल राजीव रंजन, भाजपा युवामोर्चा के जिला अध्यक्ष गुंजन मिश्र, वार्ड पार्षद राहुल कुमार, राकेश राज, वार्ड पार्षद शकिला खातून, हरिओम सहाय, मनोज कुमार तनेजा, कादिर खान, प्रो. शीला सिन्हा ने सामुहिक रूप से शहीदों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद की. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है. इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं.
लोगों को 3 महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए. साथ ही अपने दोस्तों, संबंधियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए, जिससे किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके. शिविर में 60 यूनिट ब्लड कॉलेक्ट किया गया है. मौके पर अविनाश राय,सात्विक सक्शेना,रोहन तनेजा,अमन गुप्ता,मनीष मनमीत,शकीला खातून,पुष्पांजलि,क्षितिज,सुरज,अजय,आलोक चौधरी,शुभम राज,विजय कुमार,पवन कुमार शर्मा,अंशुल गुप्ता समेत 40 लोगों ने रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें.

Next Article

Exit mobile version