जुआ के अड्डों पर पुलिस ने मारा छापा, मचा हड़कंप
समस्तीपुर : शहर एवं उसके आसपास के इलाकों में जुआ खेलने वालों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के आदेश पर जुआरी एवं नशेरियों के विरुद्ध एक अभियान शुरू किया गया है. इसको लेकर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष […]
समस्तीपुर : शहर एवं उसके आसपास के इलाकों में जुआ खेलने वालों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के आदेश पर जुआरी एवं नशेरियों के विरुद्ध एक अभियान शुरू किया गया है. इसको लेकर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम बनायी गयी है.
जिसमें नगर थानाध्यक्ष के साथ मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, एससीएसटी थानाध्यक्ष कोमल राम एवं डीआइयू के अधिकारियों को शामिल किया गया है. जो शहर एवं इसके आसपास के इलाकों में जुआरियों एवं नशेरियों के जुटने वाले संभावित अड्डों पर छापेमारी करेंगे. इस छापेमार दस्ते का मॉनेटरिंग सदर डीएसपी प्रितिश कुमार कर रहे हैं.
शनिवार को इस अभियान को शुरू भी कर दिया गया है. पुलिस के इस अभियान के शुरू होते ही हड़कंप मच गया. नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने शहर के मथुरापुरघाट से लेकर जितवारपुर तक बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे स्थित जुआरियों के कई अड्डों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान खांटू श्याम मंदिर के सामने नदी किनारे एवं बहादुरपुर पुरानी दुर्गास्थान के सामने नदी घाट पर जुआ खेल रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया.
लेकिन पुलिस टीम को दूर से ही देख जुआ खेलने वाले अड्डों से जैसे तैसे लोग भाग खड़े हुए. इसमें एक जुआरी की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गयी. पुलिस ने इस बाइक को जब्त कर लिया है. नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने इसको लेकर बताया कि शहर एवं इसके आसपास के इलाकों में अभियान शुरू हो गया है. प्रतिदिन छापेमारी की जायेगी. इस कार्रवाई के तहत पकड़े गये जुआरी एवं नशेरियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.