कोचिंग पढ़ने गयी छात्रा लापता, शिक्षक को किया आरोपित

वारिसनगर : थाना से सटे एक गांव से कोचिंग पढ़ने गयी छात्रा लापता हो गयी है. इस संबंध में लड़की की मां ने थाने को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री 15 फरवरी को मनियारपुर मोहनपुर गांव स्थित राज कुमार राय ऊर्फ भाईजी के पुत्र सुनील राय के यहां पढ़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 1:39 AM

वारिसनगर : थाना से सटे एक गांव से कोचिंग पढ़ने गयी छात्रा लापता हो गयी है. इस संबंध में लड़की की मां ने थाने को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री 15 फरवरी को मनियारपुर मोहनपुर गांव स्थित राज कुमार राय ऊर्फ भाईजी के पुत्र सुनील राय के यहां पढ़ने के लिए निकली थी. पूछने पर सुनील के पिता व मां ने गाली गलौज करते हुये मारपीट की. पीड़िता ने आशंका जतायी है कि उसकी पुत्री की हत्या कर लाश गायब कर देंगे. प्रभारी थानाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.