टिकट चेकिंग अभियान में 14 करोड़ 92 लाख रुपये से अधिक के राजस्व की वसूली
समस्तीपुर मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक राजस्व अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाया है. चालू वित्त वर्ष में टिकट चेकिंग से प्राप्त अतिरिक्त राजस्व के मामला में पूर्व मध्य रेल के पांचों मण्डल में राजस्व देने वाला बेहतर मंडल है.
समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक राजस्व अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाया है. चालू वित्त वर्ष में टिकट चेकिंग से प्राप्त अतिरिक्त राजस्व के मामला में पूर्व मध्य रेल के पांचों मण्डल में राजस्व देने वाला बेहतर मंडल है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में टिकट चेकिंग अभियान के तहत दंड स्वरूप 14 करोड़ 92 लाख रुपये से अधिक का अतिरिक्त राजस्व समस्तीपुर मंडल ने प्राप्त किया है. अभियान के दौरान 2.10 लाख बेटिकट यात्री पकड़े गये हैं. इस उपलब्धि से मंडल के चेकिंग स्टाफ अत्यधिक उत्साहित हैं. टिकट चेकिंग की जायेगी ताकि बिना टिकट लिए यात्रा करने वाले यात्री हतोत्साहित हो सकें. बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लग सके. जिससे कि सम्मानित टिकटधारी यात्रियों को रेलवे एक बेहतर और अधिक सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है