घर में घुस दुष्कर्म का प्रयास, विरोध किया तो बाप-बेटी पर फेंका तेजाब
दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहब्बी गांव में बुधवार की सुबह घर में घुस कर दो युवकों ने एक लड़की दुष्कर्म का प्रयास किया. जब लड़की पिता ने मौके पर उन युवकों को पकड़ लिया, तो आरोपितों ने पिता-पुत्री पर तेजाब फेंक दिया. इससे दोनों बुरी तरह से झुलस गये. […]
दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहब्बी गांव में बुधवार की सुबह घर में घुस कर दो युवकों ने एक लड़की दुष्कर्म का प्रयास किया. जब लड़की पिता ने मौके पर उन युवकों को पकड़ लिया, तो आरोपितों ने पिता-पुत्री पर तेजाब फेंक दिया. इससे दोनों बुरी तरह से झुलस गये. गंभीर अवस्था में पिता-पुत्री को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया.
चिकित्सकों ने आरंभिक इलाज के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामले में पीड़िता का बयान लेने की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक, सुबह पीड़िता घर में अकेली थी, तभी पड़ोस के रहनेवाले जीतेंद्र व वीरेंद्र राय उसके घर में घुस आये. दोनों उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. इसी दौरान नाबालिग ने शोर मचाया. घर में शोर होता सुन कर पीड़िता के पिता अंदर गये. उन्होंने दोनों युवकों को देखा और पकड़ लिया.
बताते हैं, जीतेंद्र व वीरेंद्र जब घिर गये, तो उन्हें बचाने के लिए उनके परिजन मौके पर आ गये. इन लोगों ने नाबालिग व उसके पिता पर तेजाब फेंक दिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से झुलस गये. गंभीर हालत में दोनों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
घटना के संबंध में झुलसे पिता का कहना है कि सुबह करीब आठ बजे पड़ोसी वीरेंद्र राय व जितेंद्र राय मेरे घर में घुस कर 15 वर्षीय पुत्री के साथ जबरदस्ती कर रहे थे. शोरगुल सुन कर जब मैं अंदर पहुंचा, तो आरोपित मुझै देख कर भागने लगे. लेकिन, दोनों को मैंने पकड़ लिया. इसी बीच शोर सुन कर आरोपित युवकों के परिजन तेजाब लेकर आ धमके और दोनों बाप-बेटी पर तेजाब फेंक दिया.
इससे पिता-पुत्री झुलस गये. इधर, पीड़िता का कहना है कि घटना के समय मां घर में नहीं थी. इसी बीच वीरेंद्र ने घर में घुस कर जबरदस्ती करने लगा. इसी बीच पिता के पहुंचने व विरोध करने पर आरोपित व उसके परिवारवालों ने तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. इस बावत पूछे जाने पर रोसड़ा के डीएसपी गिरींद्र मोहन कुमार ने बताया कि जख्मी पिता-पुत्री का बयान नहीं कराया जा सका है. बयान के बाद ही पूरे मामले से परदा उठ सकेगा. इस बीच पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है.