समस्तीपुर.संसदीय निर्वाचन क्षेत्र समस्तीपुर व उजियारपुर के लिये 4 जून को समस्तीपुर महाविद्यालय में होने वाले मतगणना प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया. नेतृत्व वरीय उपसमाहर्ता सह जिला प्रशिक्षण कोषांग की नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी कर रही थी. प्रथम पाली में 1200 तथा द्वितीय पाली में 268 प्रशिक्षण का संचालन मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव कर रहे थे. प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर मतगणना कर्मियों को उनके कर्तव्यों,कार्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी दी बताया कि मतगणना हाॅल में विधान सभावार टेबुलों पर किया जाना है. उक्त टेबुलों पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं मतगणना माइक्रो आब्जर्वर मतगणना के दिन 06:00 बजे पूर्वाह्न में मतगणना का तृतीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. वहीं तृतीय नियुक्ति पत्र, परिचय पत्र हस्तगत होगा. प्रत्येक टेबुल पर उस मतगणना टेबुल से संबंधित मतदान केंद्रों के पोल्ड सील्ड कंट्रोल यूनिट, अन्य कागजात प्राप्त होने की चक्र की चक्र विवरणी, अन्य स्टेशनरी एवं चेक लिस्ट उपलब्ध कराया जायेगा. संबंधित टेबल पर नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं मतगणना माइक्रो आब्जर्वर सभी आवश्यक कागजातों एवं सामग्रियों को चेक लिस्ट से मिलान कर आश्वस्त हो लेंगे. बज्रगृह के प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा मतगणना प्रारंभ होते ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र के क्रमांकित बज्रगृह से चक्र विवरणी के अनुसार राउंड वार मतदान केंद्र संख्या एक से पोल्ड सील्ड कंट्रोल यूनिट एवं अन्य कागजात उस मतदान केन्द्र के निर्धारित टेबुल पर उपलब्ध कराया जायेगा. एक राउंड की मतगणना समाप्त होने के उपरांत दूसरे एवं अन्य राउंड में प्रक्रिया पूरी की जायेगी. मतगणना टेबुल पर नियुक्त पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक प्राप्त कंट्रोल यूनिट, प्रपत्र 17 सी को भली भांति जांच लेंगे तथा उस टेबुल पर नियुक्त अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता को पोल्ड सील्ड कंट्रोल यूनिट को दिखा देंगे कि उक्त कंट्रोल यूनिट का एड्रेस टैग, पेपर सील वगैरह भी सही-सही लगा हुआ है यह सुनिश्चित कर लेंगे. सर्वप्रथम रिजल्ट सेक्शन पर लगे एड्रेस टैग एवं ग्रीन पेपर सील हटा देंगे तथा उसके अंदर का सील जिसमें स्पेशल टैग लगा होगा को देंख लेंगे जो यथावत रहेगा. रिजल्ट खंड पर लगे पेपरसील को छेद कर रिजल्ट बटन को दबा देंगे, जैसे ही रिजल्ट बटन दबेगा कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले सेक्शन में प्रत्येक अभ्यर्थी को कुल प्राप्त मतों का विवरण दिखेगा. जिसे गणना पर्यवेक्षक प्रपत्र 17 सी के भाग-2 में संधारित करने के उपरांत हस्ताक्षरित कर एआरओ को संबंधित कर्मी के माध्यम से समर्पित करेंगे. प्रत्येक मतगणना टेबुल पर मतगणना माइक्रो आब्जर्वर के रूप में केंद्र सरकार के एक अधिकारी रहेंगे जो अपने आवंटित मतगणना टेबुल पर होने वाले मतगणना प्रक्रिया की परिशुद्धता के लिए जिम्मेवार होंगे. प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कोषांग के शिक्षा विभाग के डीपीओ योजना एवं लेखा योजना नितेश कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के सहायक प्रशासी पदाधिकारी मनोज कुमार झा तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीनाथ ठाकुर , मणींद्र कुमार सिन्हा,मनीष चंद्र प्रसाद, विश्वनाथ सिन्हा, अरूण कुमार, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, मंगलेश कुमार, अशोक कुमार, राम किशोर राय, अरुण कुमार राम,प्रवीण कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, चंद्रमणि कुमार, राम कुमार पासवान, अमरेंद्र कुमार, राजीव कुमार झा, मदन प्रसाद कर्ण, विरेंद्र झा, विनोद कुमार, कौशल कुमार, राकेश रंजन, राम दयाल सिंह, सुनील कुमार सिंह, संजीत कुमार चौधरी, विष्णुदेव राय, अमरनाथ दास, चंद्र भूषण शर्मा, पवन कुमार साफी, मधुप कुमार, सत्यनारायण प्रसाद सिंह, मनमोहन चौधरी, राजेश कुमार, कौशल किशोर क्रांति, अविनाश कुमार, पवन शंकर भारद्वाज, सरोज कुमार झा, अशोक पासवान, राम प्रकाश साहू, नवीन चंद्र सिंह, कुमार अनुशीलन, राजीव कुमार, जय कुमार, विवेकानंद कर्मशील, मिंटू कुमार, अमित कुमार, मो. फरहाद, मो. एजाज अहमद अंसारी, विकास कुमार, रंधीर कुमार रजक, संजय कुमार, अंजनी कुमार पाण्डेय , रोहित कुमार, संजीव कुमार, श्याम नंदन यादव, रामबालक राय सहित अन्य जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है