ट्रेनों में स्वच्छता जांच को 15 दिवसीय अभियान शुरू
स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के माध्यम से स्वच्छता बनाये रखने के लिए ट्रेनों में स्वच्छता मानकों की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे में 16 मई से 15 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.
समस्तीपुर : स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के माध्यम से स्वच्छता बनाये रखने के लिए ट्रेनों में स्वच्छता मानकों की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे में 16 मई से 15 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें ट्रेनों के रख-रखाव के दौरान पर्यवेक्षकों और अधिकारियों की टीम द्वारा वाशिंग लाइन पर स्लीपर, एसी व जनरल कोचों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है. सभी ओबीएचएस ट्रेनों में पर्यवेक्षकों द्वारा ओबीएचएस स्टाफ के क्रियाकलापों एवं ट्रेन की सफाई का गहन निरीक्षण किया जा रहा है. ट्रेनों में वॉटरिंग सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. पैंट्रीकार की सफाई, भोजन की गुणवत्ता और उसकी स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है. ओबीएचएस स्टाफ और पैंट्रीकार स्टाफ द्वारा एकत्र किये गये कचरे को ठीक से रखते हुए उसे स्टेशनों पर उसका निष्पादन किया जाता है. इस बाबत सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों से फीडबैक और सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की गई है. इस अभियान के तहत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न मंडलों द्वारा अब तक 375 सघन निरीक्षण कराये गये हैं. पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय से प्रतिदिन पर्यवेक्षकों को ट्रेनों के सघन निरीक्षण कार्य के लिए भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है