आग लगने से 15 घर जले

करेह नदी बांध किनारे बसे 15 घर जलकर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:24 PM

शिवाजीनगर . परसा पंचायत वार्ड 12 खरसाम गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इससे करेह नदी बांध किनारे बसे 15 घर जलकर राख हो गये. अगलगी की घटना में घरों के अंदर रखे नगद रुपये, लाखों रुपये मूल्य के घरेलू सामान, चाराकल, पंपसेट, बिस्तर, अनाज, बर्तन, साइकिल, कीमती कपड़े आदि जल गये. आग की तेज लपट को देख कर ग्रामीणों ने निजी पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाया. ग्रामीणों की सूचना पर शिवाजीनगर, रोसड़ा और बहेड़ी से तीन दमकल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. अंचलाधिकारी वीणा भारती राजस्व कर्मचारी के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पीड़ित परिवारों को पन्नी उपलब्ध कराकर राजस्व कर्मचारी को पीड़ित परिवार के क्षति आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. पीड़ितों में विंदेश्वर साह, टुनटुन साह, कुलदीप साह, कपल मंडल, हरेराम मंडल, प्रदीप मंडल, अशोक मंडल, बाबू साहब मंडल, विजय कुमार मंडल, रामचंद्र मंडल, रंजीत मंडल, सित कुमार मंडल, बसंत मंडल, सियाराम मंडल, नारायण मंडल शामिल हैं. आग बुझा रहे पंसस सरोज कुमार, सरपंच पति डॉ अरुण कुमार मंडल, मुखिया पति राम पुकार मंडल, अशोक कुमार, नीतीश कुमार, अरुण मंडल, राजबिहारी मंडल, बैजनाथ मंडल, विजय कुमार मंडल, राकेश कुमार, उत्तम कुमार, अशोक कुमार, पीतांबर साह, बिंदेश्वर साह आदि ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तेज धूप व पछुवा हवा बह रही थी. उसी दौरान अचानक खारसाम गांव के पश्चिम दिशा से एक घर से आग की लपट निकलने लगी. आसपास की महिलाएं व स्थानीय लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग की तेज लपेट पल भर में ही आसपास के लगभग 15 घरों को अपने आगोश में ले लिया. लोगों ने बताया कि 26 तारीख को हरेराम मंडल के लड़के का शादी होने वाली थी.

Next Article

Exit mobile version