बिथान के सलहा में 15 घर जले, लाखों का नुकसान

थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग वार्ड 10 में सोमवार की देर रात अगलगी की घटना में 15 घर जलकर राख हो गये. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:37 PM

बिथान : थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग वार्ड 10 में सोमवार की देर रात अगलगी की घटना में 15 घर जलकर राख हो गये. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सोमवार की देर रात सलहा गांव में अलाव से निकली चिनगारी से गांव के ब्रह्मदेव यादव के घर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने शोहित यादव, रंजीत यादव, साजन यादव, जयविंन्द यादव, पंकज यादव, अरुण यादव, विसुनदेव यादव, ब्रेलाल यादव, धनिक लाल यादव, वीरेन यादव, शम्भू यादव, गोविंद यादव, शिवशंकर यादव, धनिक लाल यादव समेत कई अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया. धू-धूकर घर जलने लगे. जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आग की उठती लपट को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुट गये. घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब-तक घरों में रखे अनाज, कपड़े, जेवर, दैनिक उपयोग वाले सामान जलकर खाक हो गये. अचानक घर में आग लगने से किसी ने कोई सामान नहीं निकाल पाये. अगलगी की इस घटना लाखों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई है.

रिपोर्ट मिलते ही दी जायेगी राशि

अंचलाधिकारी रूबी कुमारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी सरफराज आलम को घटना स्थल पर भेजकर क्षति आकलन कर रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि अविलंब उपलब्ध करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version