अतिक्रमण : नगर परिषद मार्केट में भी चला अभियान

समस्तीपुर : डीएम नवीन चंद्र झा के आदेश पर शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार को नगर परिषद मार्केट में भी सघन रूप से अभियान चलाया गया. इसके अलावे ताजपुर रोड व मगरदही घाट पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान नगर परिषद मार्केट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

समस्तीपुर : डीएम नवीन चंद्र झा के आदेश पर शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार को नगर परिषद मार्केट में भी सघन रूप से अभियान चलाया गया. इसके अलावे ताजपुर रोड व मगरदही घाट पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.

अभियान के दौरान नगर परिषद मार्केट में आवंटित दूकानों के आगे सड़क पर किए गए अवैध कब्जे को तोड़ा गया. साथ ही दूकानों के सामने निकाले गए छतरी को भी हटाया गया. एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में सीओ डॉ.सफी अख्तर, नगर परिषद इओ शशिभूषण प्रसाद, नगर इंस्पेक्टर असरार अहमद सहित दर्जनों सशस्त्र पुलिस बल अभियान में शामिल थे. ताजपुर रोड में भी अभियान चलाया गया.

वहीं मगरदही घाट में फिर से अभियान चलाकर दोबारा कब्जा करने वाले को खदेड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version