बूढ़ी गंडक नदी पर बना 150 साल पुराना रेल पुल होगा ध्वस्त
शहर से गुजरने वाली बूढी गंडक नदी पर अंग्रेज जमाने का पुल अब जल्द ही इतिहास बनने वाला है. इस पुल के सहारे अंग्रेजों ने पहली बार 17 अप्रैल 1874 को समस्तीपुर से दरभंगा के बीच ट्रेन चलाई थी.
समस्तीपुर : शहर से गुजरने वाली बूढी गंडक नदी पर अंग्रेज जमाने का पुल अब जल्द ही इतिहास बनने वाला है. इस पुल के सहारे अंग्रेजों ने पहली बार 17 अप्रैल 1874 को समस्तीपुर से दरभंगा के बीच ट्रेन चलाई थी. चार पाये के इस पुल को कंडम घोषित कर रेलवे ने पुल के स्क्रैप की नीलामी कर दी है. इसको तोड़ने का काम भी शुरू कर दिया गया है. चार पाये के इस पुल के लोहे का गाटर, रेलवे लाइन, पटरी व अन्य लोहे के पार्ट को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है. सिर्फ रेलवे पुल के पाये की नीलामी नहीं हुई है. नीलामी के अनुरूप पुल के गाटर व रेलवे लाइन खोलने का काम शुरू हो गया है. एक महीने के अंदर ही सब तोड़कर हटा दिया जायेगा. बता दे कि बाढ़ के दौरान इस पुल पर नदी का पानी सट जाता था. इसके कारण समस्तीपुर-दरभंगा के बीच ट्रेन सेवा बंद करना पड़ता था. नये पुल बनने के बाद स्थिति में सुधार हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है