समस्तीपुर में 1500 किलोमीटर नयी सड़क का होगा निर्माण : अशोक चौधरी
आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व बिहार में 25 हजार किलोमीटर नयी सड़क और छह सौ नए पुलों का निर्माण किया जाएगा
समस्तीपुर: आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व बिहार में 25 हजार किलोमीटर नयी सड़क और छह सौ नए पुलों का निर्माण किया जाएगा. बिहार सरकार के इस नए स्कीम के तहत समस्तीपुर में 1500 किलोमीटर नयी सड़क और आवश्यकतानुसार अच्छी संख्या में पुलों का निर्माण होगा. बिहार सरकार ने पिछले कैबिनेट की बैठक में इस नयी स्कीम लागू किया था. सड़क निर्माण की यह योजनाएं मेटेंनेस पॉलिसी से बाहर है. उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कही. वे शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क और पुल निर्माण की योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है. चूंकी, आगामी विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है. पिछले लोकसभा चुनाव में जो लोगों की अपेक्षाएं थी. उसे हर हाल में पूरा करना है. इसके अलावे बिहार सरकार की ओर से छुटे हुए बसावट उनको एकल संपत्ता देने की योजना हैं. उसको धरातल भी उतारना है. इससे पूर्व ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने समाहरणालय सभाकक्ष में पदाधिकारियों के साथ जिले में ग्रामीण कार्य विभाग के योजनाओं की विस्तृत रुप से समीक्षा की. कई योजनाएं जो काफी लंबे समय से लंबित थी. उसको जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. ग्रामीण कार्य मंत्री ने बताया कि जिले में करीब 25 से 30 पुल निर्माण की योजना संचालित है. इसमें अधिकांश पुलों का काम हो चुका है. इसके अलावे जो निर्माणाधीन है, उन्हें जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में सात नए पुल निर्माण की योजना बनाई गई थी. उसे भी जल्द पुरा करना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है. मौके पर स्थानीय विधान पार्षद डा. तरुण चौधरी, वारिसनगर विधायक मुन्ना मंडल, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है