समस्तीपुर : कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण स्थित जिला कृषि कार्यालय में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया. शुक्रवार को मेला उद्घाटन उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने किया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि अभियंत्रण सहायक निदेशक, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक रसायन, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद थे. उपविकास आयुक्त ने कृषि के क्षेत्र में कृषि के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि किसान अब तेजी से कृषि की नयी तकनीकी को अपना रहे हैं. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान अब परंपरागत खेती से अलग हटकर अपनी आय बढ़ाने के लिए आधुनिक खेती की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने किसानों से मौसम को देखते हुए फसलों का चयन करने की सलाह की. श्री अन्न की खेती को बढ़ावा देने की बात कही. सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण रिशु कुमार ने कृषि यांत्रिकीकरण योजना से संबंधित जानकारी दी. वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ने किसानों को आधुनिक यंत्रों के संबंध में जानकारी दी. वर्ष 2024-25 में कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत लॉटरी के माध्यम से 1650 किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने के लिए स्वीकृति पत्र निर्गत गया है. इसमें से 160 किसानों ने पचीस लाख पचास हजार रुपये के मूल्य के कृषि यंत्रों का क्रय किया. जिले के विभिन्न अनुमंडल से कृषि विभाग से निबंधित 16 उपादान विक्रेताओं के द्वारा कृषि मेले में स्टॉल लगाया गया. इसके अलावा विभागों के द्वारा योजनाओं से संबंधित जानकारी किसानों को देने के लिए भी स्टॉल लगाये गये. पहले दिन मेला के दौरान हुई झमाझम बारिश से किसानों को परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है