नकली खाद की फैक्टरी का खुलासा
दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : भगवानपुर चकसेखू वार्ड पांच स्थित जेपी नगर के एक मकान में नकली खाद बनाने की फैक्टरी का खुलासा हुआ. जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार रात छापेमारी में भारी मात्र पोटाश व डीएपी बनाने में उपयोग किये जाने वाले नमक की बोरियां, सिलाई मशीन, मापतौल मशीन, 213 बोरा नकली […]
दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : भगवानपुर चकसेखू वार्ड पांच स्थित जेपी नगर के एक मकान में नकली खाद बनाने की फैक्टरी का खुलासा हुआ. जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार रात छापेमारी में भारी मात्र पोटाश व डीएपी बनाने में उपयोग किये जाने वाले नमक की बोरियां, सिलाई मशीन, मापतौल मशीन, 213 बोरा नकली पोटाश, चार हजार खाली बोरियां जब्त की गयीं. हिरासत में लिये गये मकान मालिक के तीन भाइयों से पूछताछ की जा रही है.