समस्तीपुर : प्रदेश में सिपाही के रिक्त पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा सभी 17 परीक्षा केंद्र पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराया गया. बुधवार को हुए परीक्षा में सभी 17 केंद्र पर 7 हजार 162 परीक्षार्थी को शामिल होना था जिसमें 4 हजार 547 परीक्षार्थी शामिल हुए. वही 2,615 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला पदाधिकारी द्वारा दंडाधिकारियों को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कई माध्यमों से निदेश दिया गया. निदेशों के आलोक में परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी अपने कर्तव्य पर निष्ठापूर्वक तैनात रहे. फलस्वरूप किसी प्रकार की कदाचार की सूचना किसी भी केन्द्र से प्राप्त नहीं हुई है. परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में कराने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. एक-एक परीक्षार्थी को पूरी तरह जांच कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्रों के आसपास भी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के दौरान मुआयना करते देखे गए. इससे इतर एक तरफ जहां एससी- एसटी के आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू करने के विरोध में जिला मुख्यालय में प्रदर्शन हो रहा था. इसे लेकर लोग सड़क पर उतर गए थे. वही पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए बिहार पुलिस की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थीयों को सही तरीके से सेंटर पर पहुंचाने का काम किया और इसके साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा भी संचालित करवाया.
दरभंगा अहमदाबाद का रूट बदला
समस्तीपुर : पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी मुरवारा-बीना रेलखंड के मध्य दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़े कार्य हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. दरभंगा से 28 अगस्त, 4 एवं 11 सितंबर को खुलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है