Loading election data...

समस्तीपुर में बैंक से लूटे 11 लाख रुपये

पहले से घात लगाये थे पांच अपराधी पूसा (समस्तीपुर) : सशस्त्र अपराधियों ने शनिवार की सुबह पंजाब नेशनल बैंक के उमा पांडेय कॉलेज शाखा गेट से 11 लाख रुपये लूट लिये. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवा में गोलियां भी चलायीं. फिर हथियार लहराते हुए बिना नंबर वाली बोलेरो पर सवार होकर मुजफ्फरपुर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 3:51 AM

पहले से घात लगाये थे पांच अपराधी

पूसा (समस्तीपुर) : सशस्त्र अपराधियों ने शनिवार की सुबह पंजाब नेशनल बैंक के उमा पांडेय कॉलेज शाखा गेट से 11 लाख रुपये लूट लिये. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवा में गोलियां भी चलायीं. फिर हथियार लहराते हुए बिना नंबर वाली बोलेरो पर सवार होकर मुजफ्फरपुर की ओर भाग गये. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय स्थित पीएनबी शाखा के प्रबंधक ने उमा पांडेय कॉलेज शाखा से 11 लाख रुपये उपलब्ध कराने की मांग की थी.

सुबह करीब 11.02 बजे बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार रुपये लेकर एक कर्मचारी के साथ गेट से जैसे ही बाहर निकले, पहले से घात लगाये पांच की संख्या में अपराधियों ने बैंक कर्मी के सिर पर पिस्टल सटा दिया. साथ ही रुपयों से भरा बैग बैंक प्रबंधक से छीन लिया. जब तक बैंक कर्मी शोर मचाते, अपराधी हवा में फायरिंग कर हथियार लहराते हुए पास ही खड़ी बिना नंबरवाली नयी सफेद बोलेरो पर सवार होकर यूनिवर्सिटी गेट होते हुए हरपुर चौक से दाहिने मुजफ्फरपुर की ओर भाग गये.

बैंककर्मियों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस व खोखा बरामद किया. बैंककर्मियों से पूछताछ के बाद पुलिस अपराधियों का पीछा करने निकल गयी.

इस बीच एएसपी आनंद कुमार, नगर इंस्पेक्टर असरार अहमद, मुफस्सिल

इंस्पेक्टर अनिल कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार, मो. इकबाल ने मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक से पूछताछ की. बाद में पुलिस अधीक्षक बाबू राम भी बैंक पहुंचे और बैंक के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. उन्होंने बैंक पदाधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ भी की.

Next Article

Exit mobile version