यूआर कॉलेज के एनसीसी यूनिट में भर्ती के बाद 18 सीटें रिक्त
यूआर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने बताया कि एनसीसी यूनिट के तत्वावधान में शुक्रवार को भर्ती के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं के तहत कुल पंद्रह छात्र और पंद्रह छात्राओं की भर्ती की गई
रोसड़ा : यूआर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने बताया कि एनसीसी यूनिट के तत्वावधान में शुक्रवार को भर्ती के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं के तहत कुल पंद्रह छात्र और पंद्रह छात्राओं की भर्ती की गई. कॉलेज की एनसीसी यूनिट में कुल तिरपन सीटें निर्धारित हैं. पिछले कुछ दिनों से बटालियन के अधिकारी हवलदार मुकेश कुमार और रोहित कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मापदंड अपनाते हुए भर्ती प्रक्रिया चल रही थी. कॉलेज में अभी भी छात्रों के लिए अठारह और छात्राओं के लिए पांच सीटें रिक्त है. इन रिक्त सीटों पर छात्र-छात्राओं की भर्ती की जायेगी. मौके पर सीटीओ डॉ अनुराग कुमार, प्रो प्रवीण कुमार प्रभजन, डॉ विनय कुमार, डॉ अमरेश कुमार सिंह, एनसीसी के सीनियर कैडेट एसयूओ राजा कुमार, पुष्पांजलि, मो. फैजान, यूओ अंकुश कुमार, अजीत कुमार, दिलीप कुमार, सीपीएल शबनम कुमारी, माधव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है