शराब के साथ पकड़े गए 18 वाहनों की हुई नीलामी
जिला मुख्यालय स्थित उत्पाद कार्यालय में बुधवार को शराब के साथ जब्त वाहनों के खुली बोली लगाकर नीलाम किया गया. इस दौरान वाहनों को प्राप्त करने के लिए लोगों की भारी भीड़ रही
समस्तीपुर : जिला मुख्यालय स्थित उत्पाद कार्यालय में बुधवार को शराब के साथ जब्त वाहनों के खुली बोली लगाकर नीलाम किया गया. इस दौरान वाहनों को प्राप्त करने के लिए लोगों की भारी भीड़ रही. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र चौधरी, मुख्यालय डीएसपी व एडीएम की देखरेख में एक-एक कर प्रत्येक वाहनों की बोली लगाई गई और खरीदारों ने कीमत लगाकर वाहनों को प्राप्त किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया नीलामी के लिए प्रस्तावित वाहनों की संख्या 38 थी. इसमें 18 वाहनों के खुली बोली लगाकर नीलाम किया गया. शेष वाहनों की नीलामी आवेदक की अनुपस्थिति के कारण तत्काल स्थगित हो गई. नीलाम वाहनों के निर्धारित मूल्य 21 लाख 44 हजार 400 रुपये निर्धारित था. इसके एवज में नीलामी राशि 29 लाख 38 हजार 281 रुपये प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत जो वाहन शराब के साथ पकड़े जाते हैं, उसे अधिग्रहण किया जाता है. फिर बोली लगाकर उसे नीलाम किया जाता है. वाहनों की नीलामी से पूर्व इसकी सूचना प्रकाशित की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है