कीड़ों पर कीटनाशक का प्रभाव बेअसर
मोरवा. किसानों के द्वारा उपयोग किया जाने वाला कीटनाशक अब बेअसर हो रहा है. विभिन्न दवाओं के छिड़काव के बाद भी कीड़े समाप्त नहीं हो रहे हैं. उल्टे फसल पर इसका दुष्प्रभाव स्पष्ट देखने को मिल रहा है. कीटनाशक दवा के दुष्प्रभाव से फसलों व बांझी व केकरी जैसी बीमारी हो जाती है. किसान बताते […]
मोरवा. किसानों के द्वारा उपयोग किया जाने वाला कीटनाशक अब बेअसर हो रहा है. विभिन्न दवाओं के छिड़काव के बाद भी कीड़े समाप्त नहीं हो रहे हैं. उल्टे फसल पर इसका दुष्प्रभाव स्पष्ट देखने को मिल रहा है. कीटनाशक दवा के दुष्प्रभाव से फसलों व बांझी व केकरी जैसी बीमारी हो जाती है. किसान बताते हैं कि आलू, मक्का, परवल, बैगन आदि फसलों के पत्ते कीड़े चट कर जा रहे हैं. इससे फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंच रहा है. किसान इसके लिए कीटनाशक के रुप में कई तरह की दवाओं का इस्तेमाल कर चुके हैं लेकिन कीट पर नियंत्रण संभव नहीं हो पा रहा है. इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ रहा है. किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है जिससे किसान खासे चिंतित हैं.