तनाव मुक्त होकर जीएं पेंसनर : अध्यक्ष

फोटो :::::: फारवार्ड :::::::::बच्चों को दें कंप्यूटर के साथ अंंग्रेजी व गणित की शिक्षाप्रतिनिधि, पूसा हमारे पेंसनर स्वस्थ जीवन जीने के लिए तनाव मुक्त होकर रहे. बिहार की विकास कृषि की तरक्की पर निर्भर है. कृषि का वैल एडिशन होना जरूरी है. राज्य में चार लाख से अधिक पेंशनर हैं. मेडिकल भत्ता के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 7:03 PM

फोटो :::::: फारवार्ड :::::::::बच्चों को दें कंप्यूटर के साथ अंंग्रेजी व गणित की शिक्षाप्रतिनिधि, पूसा हमारे पेंसनर स्वस्थ जीवन जीने के लिए तनाव मुक्त होकर रहे. बिहार की विकास कृषि की तरक्की पर निर्भर है. कृषि का वैल एडिशन होना जरूरी है. राज्य में चार लाख से अधिक पेंशनर हैं. मेडिकल भत्ता के नाम पर कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है. वर्ष 1955 से लगातार सरकार से मेडिकल भत्ता की मांग उठायी जा रही है. पीएम के कदमों पर चलकर हम पेंसनर समाज भी स्वच्छ व सुंदर भारत का निर्माण करें. देश के 60 करोड़ आबादी के आस आज भी शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है. यह बात आरएयू के किसान घर में बिहार पेंशनर समाज के अध्यक्ष डॉ आइसी कुमार वार्षिक समारोह के अवसर पर कही. इससे पूर्व मुख्य अतिथि को बूके प्रदान किया गया. इसके बाद समारोह का उद्घाटन हुआ. महासचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि पेंसनर अपने बच्चों को निश्चित रूप से कंप्यूटर के साथ अंग्रेजी व गणित की शिक्षा दें. पेंशनरों को अपनों के साथ दूसरों के लिए जीना सीखना होगा. अध्यक्षता करते हुए पूर्व कुलपति डॉ गोपाल जी त्रिवेदी ने कहा कि पेंशनर स्वस्थ रहकर समाज की सेवा करें. वहीं अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व कुलपति डॉ आरपी राय शर्मा, डॉ वीपी सिंह, डॉ एसएस ठाकुर, डॉ हरिमोहन शर्मा, राम उदार महतो, लक्ष्मी देवी, नरेश प्रसाद सिंह, राजेश तिवारी, मदन मोहन मिश्र, डॉ एसएस मिश्रा मौजूद थे. स्वागत गान छात्रा अर्चना कुमारी, रिजवान खातुन, निधि, शिवांगी प्रिया व जेवा परवीन ने प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version