पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए मची रही आपाधापी

समस्तीपुर. संकल्प यात्रा सह कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपने के लिए पटेल मैदान में आपाधापी मची रही. चौरसिया समाज पान सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद चौरसिया ने पूर्व मंत्री को सूबे के विकास में अहम भूमिका अदा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन सौंपा. साथ ही सरकार से पान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 7:03 PM

समस्तीपुर. संकल्प यात्रा सह कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपने के लिए पटेल मैदान में आपाधापी मची रही. चौरसिया समाज पान सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद चौरसिया ने पूर्व मंत्री को सूबे के विकास में अहम भूमिका अदा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन सौंपा. साथ ही सरकार से पान की खेती के लिए 90 फीसदी अनुदान की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के प्रधान सचिव उमेश कुमार ने भी 12 सूत्री मांग पत्र पूर्व सीएम को सौंपी. बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षिकेतर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विपिन बिहारी ने पूर्व सीएम को अनुदान पोषित उच्चतर महाविद्यालय कर्मचारियों की जमीनी हकीकत से रुबरु कराया. बिहार पंचायत नगर प्रारंभ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद राय ने भी 7 सूत्री मांग पत्र पूर्व सीएम को समर्पित किया. वहीं छात्र समागम के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने आरएनएआर कॉलेज, एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर में पीजी व बीएड की पढ़ाई शुरू कराने से संबंधित प्रतिवेदन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version