शमशेर सिंह उर्फ बादल बिहारी को श्रद्घांजलि
मोरवा. प्रखंड के श्री कृष्णा कॉम्प्लेक्स व्यासपुर में शनिवार को आरएसराज फिल्म ने एक श्रद्घांजलि सभा का आयोजन कर बिहार के उभरते कलाकार शमशेर सिंह उर्फ बादल बिहारी की असामयिक मौत पर कलाकारों ने श्रद्घांजलि अर्पित किये. बादल बिहारी की असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए निर्देशक आरके आनंद ने बताया कि वे किशोरदा […]
मोरवा. प्रखंड के श्री कृष्णा कॉम्प्लेक्स व्यासपुर में शनिवार को आरएसराज फिल्म ने एक श्रद्घांजलि सभा का आयोजन कर बिहार के उभरते कलाकार शमशेर सिंह उर्फ बादल बिहारी की असामयिक मौत पर कलाकारों ने श्रद्घांजलि अर्पित किये. बादल बिहारी की असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए निर्देशक आरके आनंद ने बताया कि वे किशोरदा के गाने को बखूबी से गाते थे. वक्ताओं ने उन्हे बहुमुखी प्रतिभा का कलाकार बताया. उनकी याद से उपस्थित सभी कलाकारों के नेत्र भर आये. उनका एक अलबम बना चुके फन्कार म्यूजिक के प्रेम आनन्द ने उनकी लगन और मेहनत के बारे में विस्तार से बताया कि वे किसी भी गाने को लेकर कितनी लगन से काम करते थे. मौके पर वैशाली जिला से आये अमित कुमार झा, लल्लू दिवाना, विनोद विभूति, राजू समस्तीपुर जिले के प्रशांत कुमार, रौशन लक्की, नियाज अजमेरी, बबली आनंद, श्वेता, दिवाकर पांडेय आदि उपस्थित थे.