पीडि़तों को मिली राहत सहायता
मोरवा, प्रतिनिधि . पशुपालन मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने बुधवार को सूर्यपुर हरिजन कॉलोनी पहुंचकर दो महादलित अग्निपीडि़त परिवारोें की सुधि ली. मंगलवार की रात नरेश दास एवं वकील दास के घर लगी आग से चार हजार नकदी सहित पैतालीस हजार से अधिक की संपति जलकर राख हो गये. आग बुझाने के क्रम में मोती दास […]
मोरवा, प्रतिनिधि . पशुपालन मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने बुधवार को सूर्यपुर हरिजन कॉलोनी पहुंचकर दो महादलित अग्निपीडि़त परिवारोें की सुधि ली. मंगलवार की रात नरेश दास एवं वकील दास के घर लगी आग से चार हजार नकदी सहित पैतालीस हजार से अधिक की संपति जलकर राख हो गये. आग बुझाने के क्रम में मोती दास झुलस कर घायल हो गये. ढिबरी उलटने से लगी आग में दो महादलितों का सवर्स्व जलकर राख हो गया. पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने घटना स्थलपर पहुंच कर पीडि़तों की सुधि लेते अपनी ओर से दो हजार की नकद सहायता राशि दी. बीडीओ अरविन्द कुमार एवं सीओ मो़ शाह आलम ने प्रति पीडि़त 4200 नकद, पॉलिथीन,कंबल उपलब्ध कराया. मंत्री स्थानीय डीलर रामषंकर झा को बुलाकर प्रति पीडि़त एक क्विन्टल खाद्यान्न शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए इंदिरा आवास का आश्वासन देकर ओपी प्रभारी भुवनेश्वर सिंह से घटना की सनहा दर्ज करने का निदेश दिया. मौके पर मुखिया सूर्यनारायण झा, परमानंद मिश्र, सुधीर कुमार ठाकुर, राजकुमार चौपाल, फूलबाबू झा, मनोज झा,चन्दर सादा, अवधेश राय, राधेश्याम कश्यप आदि थे.