और डीएम ने भी पकड़ ली झाड़ू, किया सड़क को साफ
फोटो::::::::::16समस्तीपुर. वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर सुलभ से जुड़े कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था. समाहरणालय के पास सड़क पर फैले कचरों की सफाई कार्यकर्ता कर ही रहे थे कि उसी समय जिलाधिकारी एम.रामचंद्रुडू भी दफ्तर जाने के लिए जा रहे थे. सामाजिक कार्यकर्ताओं को सफाई करते देख वे […]
फोटो::::::::::16समस्तीपुर. वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर सुलभ से जुड़े कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा था. समाहरणालय के पास सड़क पर फैले कचरों की सफाई कार्यकर्ता कर ही रहे थे कि उसी समय जिलाधिकारी एम.रामचंद्रुडू भी दफ्तर जाने के लिए जा रहे थे. सामाजिक कार्यकर्ताओं को सफाई करते देख वे अपने को रोक नहीं सके और गाड़ी रुकवा कर उन्होंने भी हाथ में झाड़ू पकड़कर सफाई करने लगे. जिलाधिकारी श्री रामचंद्रूडू ने कहा कि स्वच्छता जरुरी है. सभी व्यक्ति को अपने घरों से लेकर कार्यस्थल तक की सफाई करनी चाहिए. उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हए कहा कि गंदगी के कारण ही सर्वाधिक बीमारियां लोगों को होती है. यदि हम अपने में साफ सूथरा रखने की आदत डाल लें और अपने घरों के साथ साथ आसपास की साफ सफाई करना शुरु कर दें तो बीमारियों को कम किया जा सकता है. इस अवसर काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस के जवान एवं अन्य मौजूद थे.