अभियान के माध्यम से रेल यात्रियों को किया जागरूक
वारिसनगर. प्रखंड के समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड स्थित किशनपुर स्टेशन पर गुरुवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संरक्षा निरीक्षक समस्तीपुर सुरेंद्र प्रसाद ने की. कार्यक्र म में हमराही सांस्कृतिक संस्था बेगूसराय के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया. इस दौरान […]
वारिसनगर. प्रखंड के समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड स्थित किशनपुर स्टेशन पर गुरुवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संरक्षा निरीक्षक समस्तीपुर सुरेंद्र प्रसाद ने की. कार्यक्र म में हमराही सांस्कृतिक संस्था बेगूसराय के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया. इस दौरान कलाकारों ने ट्रेनों में नशाखुरानी से बचने, ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर सफर नहीं करने का संदेश दिया. साथ ही नाटक के माध्यम से रक्षित व अनारक्षित समपार फाटक कब पार करने, रेल परिसर में लावारिस वस्तुओं को बिना छुए विभाग को सूचित करने की जानकारी दी. वहीं बिना टिकट यात्रा नहीं करने, बिना बुक कराये सामान को नहीं ले जाने की जानकारी दी. मौके पर स्टेशन अधीक्षक अमित कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, रवि रंजन, गंगा पासवान, सोहन कुमार, साकेत कुमार, ओम आदि मौजूद थे.