19 केंद्रों पर संपन्न हुई पीएसए की परीक्षा

फोटो संख्या : 3 वर्ग 9 वीं व 11वीं के छात्र-छात्राओं ने लिया भागप्रतिनिधि, समस्तीपुरसीबीएसइ के द्वारा संचालित समस्या समाधान आकलन परीक्षा (पीएसए) जिले के 19 संबद्धता प्राप्त स्कूलों में गुरुवार को संपन्न हुई. जानकारी के अनुसार इन केंद्रों पर पीएसए परीक्षा में वर्ग 9 के 7 हजार 5 सौ व वर्ग 11 के 6 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 6:02 PM

फोटो संख्या : 3 वर्ग 9 वीं व 11वीं के छात्र-छात्राओं ने लिया भागप्रतिनिधि, समस्तीपुरसीबीएसइ के द्वारा संचालित समस्या समाधान आकलन परीक्षा (पीएसए) जिले के 19 संबद्धता प्राप्त स्कूलों में गुरुवार को संपन्न हुई. जानकारी के अनुसार इन केंद्रों पर पीएसए परीक्षा में वर्ग 9 के 7 हजार 5 सौ व वर्ग 11 के 6 हजार छात्र सम्मिलित हुए. सीबीएसइ द्वारा नामित प्रतिनिधि रंजीत ने अधिकांश केंद्रों पर परीक्षा संचालन की जा रही प्रक्रिया का जायजा लिया. इस संबंध में सीबीएसइ के जिला समन्वयक सह सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मो. आरिफ ने बताया कि 19 सीबीएसइ से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों को इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था. पीएसए की परीक्षा में बेहतर मेधा का परचम लहराने वाले छात्रों को सीबीएसइ के निर्देशानुसार कई लाभ दिये जायेंगे. जो आगे की परीक्षा में भी सहायक साबित होगा. उन्होंने बताया कि वर्ग 9 वीं व 11 वीं के छात्रों के यह परीक्षा अनिवार्य है. 9 वीं के छात्रों को जहां वेटेज दिया जायेगा. वहीं 11 वीं के छात्रों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version