सेंधमारी कर शंभूआ गांव में चोरी

नकदी समेत सामान की चोरी, एक हिरासत में युवक को छुड़ाने के लिए थाने पर डटे थे ग्रामीण प्रतिनिधि, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शंभूआ गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप एक घर में बीते बुधवार की रात सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर गृहस्वामी रोहित सिंह सोलंकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 6:02 PM

नकदी समेत सामान की चोरी, एक हिरासत में युवक को छुड़ाने के लिए थाने पर डटे थे ग्रामीण प्रतिनिधि, दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के शंभूआ गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप एक घर में बीते बुधवार की रात सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर गृहस्वामी रोहित सिंह सोलंकी ने पुलिस को लिखित सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद, थानाध्यक्ष अनिमेष कुमार व अनि सीडी राय ने पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर चोरी के घटना की छानबीन की. वहीं संदेह के आधार पर गांव के ही एक व्यक्ति बबलू कुमार महतो को हिरासत में लेकर पुलिस ने उसे थाने लाया. जहां उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है. घटना को लेकर गृहस्वामी ने पुलिस को दिये आवेदन में तकरीबन साठ हजार रुपये नकदी, कपड़ा, अन्य सामान व कागजात की चोरी होने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद चोरी हुई तीन चार बक्से अगल बगल के खेतों में फेंकी पुलिस को मिली. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अनिमेष कु मार ने कहा कि छानबीन के उपरांत मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ के साथ ही अन्य दोषियों को दबोचने के प्रयास में जुटी है. दूसरी तरफ हिरासत में लिए व्यक्ति बबलू ने थाने पर स्वयं को निर्दोष बताते हुए कहा कि ठेला चलाकर वह गुजर बसर करता है. इस घटना में कोई हाथ नहीं है. वहीं उसके बचाव में गांव के करीब 15 से 20 महिला पुरुष थाने पहुंच उसे निर्दोष बता छोड़ने का दबाव बनाने को ले लगे थे.

Next Article

Exit mobile version