गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को ले हुआ मंथन

फोटो संख्या : 7प्रतिनिधि, समस्तीपुरसदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में गुरुवार को गुणवत्ता यकीन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ श्याम मोहन दास ने स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को बनाये रखने और इसमें व्यापक सुधार की दिशा में आवश्यक कदम उठाने को लेकर कई निर्देश दिये. खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

फोटो संख्या : 7प्रतिनिधि, समस्तीपुरसदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में गुरुवार को गुणवत्ता यकीन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ श्याम मोहन दास ने स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को बनाये रखने और इसमें व्यापक सुधार की दिशा में आवश्यक कदम उठाने को लेकर कई निर्देश दिये. खास कर अस्पताल में होने वाले प्रसव, नेत्र आपरेशन और इमरजेंसी सेवा पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करा कर उनका भरोसा सेहत विभाग जीत सके. इस क्रम में अस्पताल में जारी बंध्याकरण ऑपरेशन पर चर्चा करते हुए महिलाओं को हर संभव उपलब्ध स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराये जाने की दिशा में कदम उठाने को कहा गया है. साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में राम विकास, डीएचएस के आदित्य नाथ झा, आलोक कुमार, अजय कुमार, डीसीएम अनीता कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version