ओपी परिसर में अनशन पर बैठे पूर्व मुखिया
पूसा. वैनी ओपी अंतर्गत पिछले 10 नवंबर को टैंकलोरी चालक के साथ मारपीट मामले को लेकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर पेट्रोप पंप संचालक सह पूर्व मुखिया रविशंकर प्रसाद सिंह गुरुवार को ओपी परिसर में अनशन पर बैठ गये. ओपी अध्यक्ष पर भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाते हुए मानवाधिकार के उल्लंघन की बात […]
पूसा. वैनी ओपी अंतर्गत पिछले 10 नवंबर को टैंकलोरी चालक के साथ मारपीट मामले को लेकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर पेट्रोप पंप संचालक सह पूर्व मुखिया रविशंकर प्रसाद सिंह गुरुवार को ओपी परिसर में अनशन पर बैठ गये. ओपी अध्यक्ष पर भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाते हुए मानवाधिकार के उल्लंघन की बात भी कही. पूर्व मुखिया का कहना है कि थाना में दर्ज कांड संख्या 399 एवं 396 की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इधर, ओपी अध्यक्ष राजीव रौशन ने बताया कि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अनुसंधान के उपरांत वरीय पदाधिकारियो के पर्यवेक्षण के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी. अनशनकारी के समर्थन में पूर्व मुखिया मो. शमसुदजमां, नंद किशोर मिश्र, मनोज कुमार शर्मा, कन्हैया कुमार, अवधेश ठाकुर, संजय त्रिवेदी, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार राय, विनय कुमार पांडेय, राम प्रवेश राय, कपिलदेव पांडेय समेत अन्य शामिल हैं.