निधन पर लोगों ने जताया शोक
समस्तीपुर. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता डॉ महारंजन सिंह के निधन पर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को अपने अपने न्यायालय कार्य से अलग रहे. जिला वकील संघ ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं न्यायालय प्रकोष्ठ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी. मौके पर सभी न्यायाधीश […]
समस्तीपुर. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता डॉ महारंजन सिंह के निधन पर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को अपने अपने न्यायालय कार्य से अलग रहे. जिला वकील संघ ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं न्यायालय प्रकोष्ठ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी. मौके पर सभी न्यायाधीश व अधिवक्ता मौजूद थे. जननायक कर्पूरी ठाकुर की सगी भाभी एवं राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर क ी छोटी चाची रेशमा देवी के निधन पर जदयू परिवार में शोक की लहर दौर पड़ी. जदयू के वरिष्ठ नेता राम बालक पासवान, डा. राजीव कुमार, उपेंद्र ठाकुर, मोनिका देवी, मो. एबाद, शकंुतला वर्मा, सुरेश महतो, तकी अख्तर, राम शरण दास, बनारसी ठाकुर, रवींद्र रजक आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है. ताजपुर : जदयू के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर की चाची एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर की भावज रेशमा देवी (87) का असामयिक निधन हो गया. उनके निधन पर सीबी अग्रवाल, बैद्यनाथ शर्मा, मुनेश्वर साह, गिलमान अहमद, डॉ गया प्रसाद साह, भानु प्रताप साह, अनवार हुसैन, हाजी वसीर, अबू नसर आदि ने शोक जताया है. बिथान : बाजार निवासी जदयू नेता जगजीवन यादव के आकस्मिक निधन बुधवार को हो गया. इनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करने वालों में विधायक राज कु मार राय, प्रखंड दजयू अध्यक्ष सत्य नारायण यादव, बिथान की मुखिया दिलीप यादव, मनोज यादव, हसनपुर जदयू के संजीव कुशवाहा, पंसस देवेंद्र यादव, शिव शंकर यादव आदि ने शोक व्यक्त किया.