खुल नहीं रहा मनरेगाकर्मियों का इपीएफ खाता
रोसड़ा. मनरेगा अंतर्गत पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक समेत अन्य मनरेगाकर्मियों का ‘इपीएफ’ के लिए राशि की कटौती किये जाने के बावजूद खाता खोलने को लेकर बरती जा रही उदासीनता से मनरेगाकर्मियों में असंतोष व्याप्त है़ जानकारी देते हुए रोसड़ा प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में उपस्थित कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा इपीएफ खाता […]
रोसड़ा. मनरेगा अंतर्गत पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक समेत अन्य मनरेगाकर्मियों का ‘इपीएफ’ के लिए राशि की कटौती किये जाने के बावजूद खाता खोलने को लेकर बरती जा रही उदासीनता से मनरेगाकर्मियों में असंतोष व्याप्त है़ जानकारी देते हुए रोसड़ा प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में उपस्थित कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा इपीएफ खाता खोलकर कर्मियों की कटौती की गई राशि को जमा कराने संबंधी निर्देश पर अमल होने में हो रहे विलंब से जिले में कार्यरत सभी 280 पीआरएस एवं 60 पीटीए में असंतोष व्याप्त है़ बता दें कि विभागीय सचिव स्तर से पिछले 28 अक्तूबर को पत्रांक 206922 के द्वारा जिले के उप विकास आयुक्त सह अपर जिला कार्यक्रम समंवयक को इसके लिए विशेष निर्देश जारी किये गये हैं़