तिथि बदलाव के लिए अनुमोदन जरूरी
समस्तीपुर : जिले के बाल विकास परियोजना में आम सभा की तिथि को लेकर चल रही ऊहापोह पर विभाग ने विराम लगा दिया है. केंद्रों में आम सभा की तिथि बदलाव के लिए डीपीओ से अनुमोदन लेने को कहा है. जानकारी देते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जहां तय तिथि पर […]
समस्तीपुर : जिले के बाल विकास परियोजना में आम सभा की तिथि को लेकर चल रही ऊहापोह पर विभाग ने विराम लगा दिया है. केंद्रों में आम सभा की तिथि बदलाव के लिए डीपीओ से अनुमोदन लेने को कहा है. जानकारी देते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जहां तय तिथि पर आम सभा तो आयोजित कर ली गयी है.
वहीं हुड़दंगी व किसी कारणवश या कोरम पूरा नहीं होने पर आम सभा स्थगित की गयी हो वहां फिर से आम सभा आयोजित की जायेगी. हालांकि 30 दिसंबर तक हर हाल में जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका चयन प्रक्रिया पूरी कर लेने के लिए कहा गया है.
बताते चलें कि चयन प्रक्रिया की पेच के कारण कई बाल विकास परियोजनाओं में सेविका सहायिका चयन को लेकर दिन ब दिन समस्याएं आ रही है. इसके लिए सभी सीडीपीओ को सक्षम पदाधिकारी बताते हुए समस्या का निदान कर चयन प्रक्रिया तय समय पर पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है.