राष्ट्रपति अवार्ड जांच शिविर के लिए स्काउटों का चयन

समस्तीपुर : भारत स्काउट और गाइड के 18 स्काउटों का चयन राष्ट्रपति अवार्ड जांच शिविर के लिए किया गया है. इसमें उवि सोंगर के पुरुषोत्तम कुमार, शुभम कुमार, उवि बाधी के कृष्णकांत सिंह, उवि चकहबीब के सिकंदर रजक, सुधीर कुमार, महेश कुमार, उवि सरायरंजन के अवधेश कुमार, आरएसबी इंटर कॉलेज के अभिषेक कुमार, रानवि बिरौली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 6:02 PM

समस्तीपुर : भारत स्काउट और गाइड के 18 स्काउटों का चयन राष्ट्रपति अवार्ड जांच शिविर के लिए किया गया है. इसमें उवि सोंगर के पुरुषोत्तम कुमार, शुभम कुमार, उवि बाधी के कृष्णकांत सिंह, उवि चकहबीब के सिकंदर रजक, सुधीर कुमार, महेश कुमार, उवि सरायरंजन के अवधेश कुमार, आरएसबी इंटर कॉलेज के अभिषेक कुमार,

रानवि बिरौली के गुड्डू कुमार, विवेक कुमार, रवि राज कुमार, संदीप, उवि सिरोपट्टी राहुल कुमार, उवि जितवरिया के शिव कुमार राय, शंभू कुमार, धनश्याम कुमार व केजी एकेडमी सिंघिया के मोहित दिनकर शामिल हैं. सभी चयनित अभ्यर्थियों को 1-6 दिसंबर तक मधुपुर रेलवे पार्क में जांच शिविर में भाग लेना होगा. यह जानकारी चितरंजन कुमार शर्मा ने दी.

Next Article

Exit mobile version