उच्च गुणवत्ता वाली बीजों पर ध्यान दे वैज्ञानिक : कुलपति

फोटो फारवार्ड ::::75वीं अनुसंधान परिषद की बैठक संपन्नप्रतिनिधि, पूसाराजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के संचार केंद्र में चल रहे दो दिवसीय अनुसंधान परिषद की बैठक संपन्न हुई. अध्यक्षता कुलपति डॉ आरके मित्तल ने की. उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली बीजों का फसल उत्पादन पर वैज्ञानिक क ो और ध्यान देने की आवश्यकता है. ताकि किसानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

फोटो फारवार्ड ::::75वीं अनुसंधान परिषद की बैठक संपन्नप्रतिनिधि, पूसाराजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के संचार केंद्र में चल रहे दो दिवसीय अनुसंधान परिषद की बैठक संपन्न हुई. अध्यक्षता कुलपति डॉ आरके मित्तल ने की. उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली बीजों का फसल उत्पादन पर वैज्ञानिक क ो और ध्यान देने की आवश्यकता है. ताकि किसानों को ससमय अच्छी व उन्नत किस्म के बीज खेतों में उपलब्ध हो सके. निदेशक अनुसंधान डॉ मिथलेश कुमार ने कहा कि को पू 112 गन्ने के प्रभेद को अनुशंसा कर दी गयी है. साथ ही कहा कि बीओ 154 की अनुशंसा के लिए प्रजेंट किया गया है. विचार विमर्श के उपरांत निर्णय लिया जायेगा. इधर दूसरे दिन परिषद की बैठक में फल, फूल व सब्जी, मत्स्यकी, पशु शोध संस्थान, सीड प्रोडक्शन व राजेंद्र दुधिया मशरुम के लिए वैज्ञानिकों ने अपना शोध पत्र का प्रपोजल रखा. मौके पर डॉ दयाराम, डॉ एकेपी सिंह, डॉ बीके चौधरी, डॉ मदन सिंह, डॉ सियाराम सिंह, डॉ आइसी सोलंकी, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ पीके राय आदि मौजूद थे. बता दें कि 17 नवंबर से शुरू हुई बैठक को अपरिहार्य कारणों से तीन दिनों तक स्थगित करना पड़ा था. पुन: शुरू होकर 21 नवंबर को समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version