प्रखंड इकाई चुनाव संपन्न, मतगणना जारी
फोटो फारवार्ड ::::दलसिंहसराय. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ दलसिंहसराय प्रखंड इकाई का सांगठनिक चुनाव शुक्रवार को स्थानीय छत्रधारी इंटर स्कूल केंद्र पर हुआ. मतदान पर्यवेक्षक डॉ देवेंद्र प्रसाद महतो की उपस्थिति में मतदान पदाधिकारी डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह ने मतदान संपन्न कराया. जानकारी के अनुसार प्रखंड इकाई के लिए संपन्न हुए मतदान में कुल 90 […]
फोटो फारवार्ड ::::दलसिंहसराय. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ दलसिंहसराय प्रखंड इकाई का सांगठनिक चुनाव शुक्रवार को स्थानीय छत्रधारी इंटर स्कूल केंद्र पर हुआ. मतदान पर्यवेक्षक डॉ देवेंद्र प्रसाद महतो की उपस्थिति में मतदान पदाधिकारी डॉ शशि शेखर प्रसाद सिंह ने मतदान संपन्न कराया. जानकारी के अनुसार प्रखंड इकाई के लिए संपन्न हुए मतदान में कुल 90 में 87 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें सी इंटर स्कूल, आरएच स्कूल, गर्ल्स हाइस्कूल समेत अशोक स्मारक उवि बनधारा के शिक्षक शिक्षिका वोटर शामिल थे. मतदान के उपरांत मतों की गणना संवाद प्रेषण तक चल रही थी. चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव के एक एक पद, सामान्य पार्षद के 2, जिला पार्षद के 4, अनुमंडल पार्षद के 9, प्रखंड कार्य समिति के 3, अनुमंडल कार्यसमिति व कोषाध्यक्ष के एक एक पद के लिए मतदान कराये गये हैं. मतगणना के बाद परिणाम घोषित होंगे.