महिला पुलिस की चहलकदमी से चिकित्सा जगत में हलचल
रोसड़ा. इसी तरह के फजीवाड़े से जुड़े एक मामले की जांच करने समस्तीपुर महिला थाना की टीम एसआइ मुन्नी के नेतृत्व में शनिवार को रोसड़ा पहुंची. ब्लॉक रोड स्थित एक निजी क्लिनिक की गहनता से छानबीन की़ पुलिस के पहुंचते ही क्लिनिक के संचालक एवं संचालिका चकमा देते हुए फरार हो गये़ दिन के अतिव्यस्त […]
रोसड़ा. इसी तरह के फजीवाड़े से जुड़े एक मामले की जांच करने समस्तीपुर महिला थाना की टीम एसआइ मुन्नी के नेतृत्व में शनिवार को रोसड़ा पहुंची. ब्लॉक रोड स्थित एक निजी क्लिनिक की गहनता से छानबीन की़ पुलिस के पहुंचते ही क्लिनिक के संचालक एवं संचालिका चकमा देते हुए फरार हो गये़ दिन के अतिव्यस्त समय में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने स्थित सड़क में हुई प्रशासनिक कार्रवाई से अचानक आसपास के क्लिनिक संचालक एवं चिकित्सा कारोबारियों में हड़कंप मच गया़ बाद में स्थिति स्पष्ट होने पर चिकित्सा कारोबारियों ने चैन की सांस ली़ इस संबंध में महिला पुलिस पदाधिकारी मुन्नी ने बताया कि समस्तीपुर महिला थाना से संबद्घ गर्भापात से जुड़े एक मामले में चिकित्सक, संचालक एवं उनकी महिला सहयोगी से पूछताछ करने पुलिस जब वहां पहुंची तो क्लिनिक में अफरा-तफरी मच गयी और सभी कर्मी गायब हो गये़ गर्भपात से जुड़े मामले में चिकित्सक व नर्सिंग होम के संचालक एवं संचालिका के गायब हो जाने से पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा़