केवीपी : सौ माह में दोगुनी होगी राशि

नवंबर के अंतिम सप्ताह तक आने की संभावनासमस्तीपुर. डाक विभाग ने दो वर्षों के अंतराल के बाद फिर से एक बार किसान विकास पत्र की बिक्री शुरू करने जा रही है. इस बार 103 माह की जगह मात्र 100 माह में ग्राहकों को दोगुनी राशि का भुगतान किया जायेगा. हालांकि 2 वर्ष 6 माह तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:02 PM

नवंबर के अंतिम सप्ताह तक आने की संभावनासमस्तीपुर. डाक विभाग ने दो वर्षों के अंतराल के बाद फिर से एक बार किसान विकास पत्र की बिक्री शुरू करने जा रही है. इस बार 103 माह की जगह मात्र 100 माह में ग्राहकों को दोगुनी राशि का भुगतान किया जायेगा. हालांकि 2 वर्ष 6 माह तक किसान विकास पत्र के लिए लॉकइन समय निर्धारित है. जिले के प्रधान डाक घर के साथ ही 40 उपडाकघरों में किसान विकास पत्र बिक्री की जायेगी. इसके लिए बॉन्ड पत्र नवंबर माह के अंतिम सप्ताह तब विभाग को उपलब्ध हो जाने की संभावना है. हालांकि बांड पत्र से पहले किसान विकास पत्र के लिए राशि जमा लेने से विभाग ने इनकार कर दिया है. बांड पत्र उपलब्ध होने के बाद ही इसकी बिक्री शुरू की जायेगी. बताते चलें कि छोटी बचत के लिए ग्राहकों के बीच किसान विकास पत्र काफी लोकप्रिय रहा है. इस संबंध में डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा ने बताया कि ग्राहक बांड पत्र विभाग में उपलब्ध होने के बाद इसकी बिक्री की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version