बैठक में आंदोलन की हुई घोषणा

रोसड़ा. भाकपा अंचल परिषद् रोसड़ा की बैठक स्थानीय कार्यालय में शनिवार को आयोजित हुई़ धर्मेंद्र कुमार महतो की अध्यक्षता में बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह ‘मुन्ना’, अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो, रामप्रकाश महतो, इन्दल पासवान, राजेंद्र मालाकार, पंसस कुरैशा खातून, सईद अंसारी, बलवंत पासवान, रोमल यादव, राजकुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

रोसड़ा. भाकपा अंचल परिषद् रोसड़ा की बैठक स्थानीय कार्यालय में शनिवार को आयोजित हुई़ धर्मेंद्र कुमार महतो की अध्यक्षता में बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह ‘मुन्ना’, अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो, रामप्रकाश महतो, इन्दल पासवान, राजेंद्र मालाकार, पंसस कुरैशा खातून, सईद अंसारी, बलवंत पासवान, रोमल यादव, राजकुमार साह, कैलाश भगत, सुरेश आजाद, रामचंद्र यादव आदि ने सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रखंड स्तरीय जनससमयाओं के निदान के लिए संघर्ष की रणनीति अख्तियार की़ शेष बचे सभी शाखाओं का सम्मेलन 7 दिसंबर तक पूरा कर लिये जाने का आह्वान किया गया़ आगामी 13-14 दिसंबर को प्रखंड के ढ़रहा गांव में अंचल सम्मेलन के कार्यक्रम भी जारी किये गये़ इसके अलावे आधे दर्जन से अधिक पंचायतों में डीजल अनुदान नहीं बंटने, निर्माण मजदूरों का आवेदन प्रखंड स्तर पर स्वीकार नहीं किये जाने पर रोष प्रकट करते हुए विरोध में 25 नवंबर को किसान सभा के बैनर तले प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन की भी घोषणा बैठक में की गयी़

Next Article

Exit mobile version