विपत्र सुधार कैंप में उमड़ी उपभोक्ताओं की भीड़
फोटो संख्या : 8विपत्र सुधार को लेकर 22 नवंबर तक कैंप में लिया जायेगा आवेदनसमस्तीपुर. नार्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के निर्देश पर लगाये गये विशेष विद्युत विपत्र सुधार कैंप में उपभोक्ताओं की भीड़ काफी संख्या में देखी जा रही है. यह कैंप 22 नवंबर तक सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडलों में लगाया जायेगा. इस […]
फोटो संख्या : 8विपत्र सुधार को लेकर 22 नवंबर तक कैंप में लिया जायेगा आवेदनसमस्तीपुर. नार्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के निर्देश पर लगाये गये विशेष विद्युत विपत्र सुधार कैंप में उपभोक्ताओं की भीड़ काफी संख्या में देखी जा रही है. यह कैंप 22 नवंबर तक सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडलों में लगाया जायेगा. इस विशेष शिविर में वैसे लोगों से आवेदन लिये जा रहे हैं जिनके यहां बिना तार पोल के ही बिल पहुंच रहे हैं. विद्युत कार्यपालक अभियंता विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि सभी सहायक विद्युत अभियंता व जेइ को संवेदनशीलता के साथ विद्युत विपत्र सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 59, ग्रामीण क्षेत्र में 34 आवेदन पड़े हैं. सभी आवेदनों की जांच पड़ताल के उपरांत ही विद्युत विपत्र में सुधार की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.