profilePicture

अवध बनिया अति पिछड़ा वर्ग में शामिल

पहले पिछड़ा वर्ग में शामिल थे ‘अवध बनिया’समस्तीपुर. अति पिछड़े वर्ग के लिए गठित राज्य आयोग की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने ‘अवध बनिया’ को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया है़ इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने संकल्प भी जारी कर दिया है़ विभागीय उप सचिव ने इस संबंध में डीएम समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 6:01 PM

पहले पिछड़ा वर्ग में शामिल थे ‘अवध बनिया’समस्तीपुर. अति पिछड़े वर्ग के लिए गठित राज्य आयोग की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने ‘अवध बनिया’ को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया है़ इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने संकल्प भी जारी कर दिया है़ विभागीय उप सचिव ने इस संबंध में डीएम समेत सभी संबंधित पदाधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया है़ उल्लेखनीय है कि ‘अवध बनिया’ को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव अति पिछड़ा वर्ग के लिए गठित राज्य आयोग के पास विचाराधीन था़ आयोग ने इस वर्ग की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व शैक्षणिक स्थितियों का अध्ययन करने के उपरांत ‘अवध बनिया’ को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की अनुशंसा सरकार से की़ आयोग की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने ‘अवध बनिया’ को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया है़ इस संबंध में सरकार ने आदेश जारी कर इसे तत्काल प्रभाव से प्रभावी भी कर दिया है़ यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वगार्े के लिए) अधिनियम 1991 की पिछड़े वगार्े की सूची (अनुसूची 2) के क्रमांक 20 पर ‘अवध बनिया’ जाति को शामिल किया गया था, जिसे अब विलोपित कर ‘अवध बनिया’ को अत्यंत पिछड़े वगार्े की सूची (अनुसूची 1) के क्रमांक 124 पर स्वतंत्र रुप से शामिल कर दिया है़ इसी के साथ अब ‘अवध बनिया’ जाति के लोगों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग का लाभ मिलना सुनिश्चित हो गया है़

Next Article

Exit mobile version