उजियारपुर. प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल कमेटी का चुनाव रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायपुर में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. चुनाव पदाधिकारी दर्वेश्वर झा एवं सहायक बलबीर राय की मौजूदगी में संपन्न हुए इस चुनाव में तेज नारायण राम को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया जबकि उमेश कुमार को सचिव बनाया गया. शिक्षकों ने मिथिलेश कुमार सिंह को वरीय उपाध्यक्ष एवं अमरनाथ चौधरी को उपाध्यक्ष बनाया जबकि जयंत कुमार पंकज को उपसचिव, राम विनेश साह को कार्यालय सचिव, सुधीर कुमार पासवान को कोषाध्यक्ष एवं विजय कुमार को अंकेक्षक के रूप में चयन किया गया. कार्यकारिणी समिति में नजमुल होदा, लाल बाबू राम एवं बबीता कुमारी चयनित की गयी. इसके अलावा राज्य प्रतिनिधि के रूप में अरुण कुमार चौधरी, राम दयाल राय, मुजफ्फर इमाम, विद्यानंद झा, वीरेंद्र चौधरी एवं राम किशोर राय चुने गये. जबकि जिला प्रतिनिधि के रूप में महेंद्र बैठा, कृष्णशील मौर्य, सुंदेश्वर राय, लक्ष्मेश्वर सिंह, शहाबुद्दीन, राजीव रंजन, मिथिलेश प्रसाद सिंह, राकेश कुमार, ब्रजनंदन राम, देवनारायण राय, मो. जफर, सुधीर पासवान एवं रामानुज कुमार चुने गये. संघ के सर्वसम्मत चुनाव को लेकर शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाई दी. वहीं संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प भी जताया.
Advertisement
तेज नारायण बने अध्यक्ष, उमेश को सचिव की जिम्मेवारी
उजियारपुर. प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल कमेटी का चुनाव रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायपुर में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ. चुनाव पदाधिकारी दर्वेश्वर झा एवं सहायक बलबीर राय की मौजूदगी में संपन्न हुए इस चुनाव में तेज नारायण राम को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया जबकि उमेश कुमार को सचिव बनाया गया. शिक्षकों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement